Top 5 Amazing Android Apps Free Download

Amazing Android Apps Free Download:- दोस्तों अगर आप लोग एक एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आज मैं आपको ऐसे पांच जबरदस्त Amazing Android Apps के बारे में बताऊंगा जिनका यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। साथ ही यदि आप इन Amazing Android Apps को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो वह भी हैरान हो जाएगा।

दोस्तों जब हम एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमें कुछ मामूली सी Apps दी जाती हैं जिनका काम आप सभी को पता है। लेकिन दोस्तों Play Store पर कुछ ऐसी एप्स भी मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के सामने स्मार्टफोन के बादशाह बन सकते हैं। एक बात और जब आप इन एप्स को यूज करेंगे तो आपको मजा भी आएगा।

Top 5 Best Amazing Android Apps

दोस्तों आज की आर्टिकल के अंदर मैं आपको जितने भी Android Apps के बारे में बताऊंगा उन सभी का डाउनलोड लिंक आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।
You have to wait 15 seconds.

Download Timer

1.Openchat – Direct message & chat for WhatsApp

दोस्तों Private Browser एक बहुत ही कमाल का Browser App है जिसकी मदद से आप Privately कुछ भी Search कर सकते हैं और इसमें आपकी History भी Save नहीं होता है। यदि आप ज्यादा Browsing करते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इस ऐप में आपका कोई भी Importent Data नहीं रहता है जो कहीं Leak हो सके।

अगर आप Movie वाली Sites ज्यादा use करते हैं तो इस Browser का इस्तेमाल जरूर से करें क्योंकि ऐसी Sites पर Malware होता है जो आपके ब्राउज़र के जरिए आपके Phone में आ जाता है। इस Private Browser नाम के Browser App को आप Play Store से Download कर सकते हैं और इसका Direct Download कर सकते हैं।

2.WhatsApp Last Seen Tracker

दोस्तों यदि आप लोग चाहते हैं कि कोई भी यदि WhatsApp पर ऑनलाइन आए तो आपको उसका एक नोटिफिकेशन मिले तो आज मैं आपको एक बहुत जबरदस्त एप के बारे में बताऊंगा। दोस्तों यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के उपर नजर रखना चाहते हैं कि वह कब कब ऑनलाइन आती है तो आप इस ऐप की मदद से अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर नजर रख सकते हैं।
इस ऐप के प्रयोग करने से सिर्फ आपकी गर्लफ्रेंड ही नहीं बल्कि यदि आप चाहें तो वह कोई भी बंदा जो भी WhatsApp चलाता है आप उसकी निगरानी कर सकते हैं कि वह कब कब ऑनलाइन होता है। आप चाहे तो इस ऐप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

3.Bitly – Url Shortener App

दोस्तों हमारी जो अगली ऐप है उसका नाम है – Bitly. दोस्तों इसका नाम तो छोटा है लेकिन इस ऐप के काम बहुत बड़े बड़े हैं। दोस्तों होता क्या है कई बार हम अपने दोस्तों के साथ कुछ सोशल मीडिया या फिर किसी साइट का लिंक शेयर करते हैं तो हमें एक लंबी सी लिंक शेयर करनी पड़ती है। लेकिन इस ऐप की सहायता से आपका यह काम भी आसान हो जाएगा।
दोस्तों इस ऐप में आप किसी भी लंबी लिंक को शार्ट करके शेयर कर सकते हैं फिर चाहे वह कैसी भी लिंक क्यों ना हो वह एक छोटे लिंक में बदल जाएगी और फिर उस पर क्लिक करने से वह उसके सही जगह पर ही ले जाएगी। इसका भी डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

4.DirectChat for all messenger

दोस्तों यदि आप लोग WhatsApp, Facebook या फिर Telegram ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही कमाल का है क्योंकि इसमें आपको ऐसा फीचर देखने को मिलता है जिसे देखकर आप लोग बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। खासकर यदि आप गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड से WhatsApp पर चैट करते हैं तो यह ऐप जरूर इस्तेमाल करें।
दोस्तों जब भी आपको कोई मैसेज करेगा तो आपको इन एप्स में जाकर के रिप्लाई देने की जरूरत नहीं है आपके सामने एक Floating Window आ जाएगा और आप वहीं से सामने वाले को Direct रिप्लाई कर सकते हैं। इसीलिए इस ऐप का नाम DirectChat रखा गया है तथा इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

5.E2PDF Backup & Restore App

दोस्तों यह ऐप बहुत ही ज्यादा कमाल की है क्योंकि इसमें आपको ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाएगा। इन्हीं में से एक PDF Backup नाम का एक फीचर है जिसकी सहायता से आप किसी भी स्मार्टफोन की पूरी की पूरी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। जिसका आपको एक PDF फाइल ही मिल जाएगा और उसमें उस स्मार्टफोन की सारी कॉल डिटेल होगी।

दोस्तों कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको यह ऐप उसे स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल करना होगा और फिर PDF Backup फीचर की मदद से आप उसे स्मार्टफोन की सारी कॉल डिटेल्स की PDF file पा सकेंगे। ऐप को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए।

6.Morse code – Chat secretly on WhatsApp

दोस्तो अगर आप किसी से WhatsApp पर Secretly Chat करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप दोनों के अलावा कोई तीसरा उस चैट को ना पढ़ सके तो आज मैं आपको Morse code app से Introduce करवा रहा हूं। इस ऐप के माध्यम से आप सामने वाले से जो भी WhatsApp पर चैट करेंगे, वो कोई तीसरा नहीं पढ़ पाएगा।

इसके लिए आपको इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए और इसमें अपने चैट को लिख दीजिए और फिर यह ऐप आपको एक Morse code देगा जिसे आप अपने दोस्त के पास सेंड कर सकते हैं। जब आपका दोस्त इस चैट को पढ़ना चाहेगा तो वह Morse code की ऐप में यह कोड पेस्ट करके पड़ सकता है।

आपने क्या सीखा!

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पांच ऐसे एप्स के बारे में बताया जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कामों को आसान कर सकते हैं और एंड्राइड की दुनिया का बादशाह बन सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको सारे ऐप्स बहुत ही पसंद आए होंगे ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिए। यदि आप कोई आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। जय हिंद!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Web Series की दुनिया में सपना भाभी हैं सबसे गंदी अभिनेत्री! Disha Patani पर फिर चढ़ा Boldeness का खुमार, दिया जबरदस्त Bold Pose