दोस्तों क्या आप लोग इस Digital India में नौकरी की तलाश में अभी भी भटक रहे हैं और नौकरियों के बारे में लोगों से पूछते फिर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा, क्योंकि आज मै आप सब को Digital तरीकों के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आप सभी Company या फिर Corporation में जाकर Jobs के बारे में पता नहीं लगा सकते हैं। लेकिन आज मै आप सबको Digital India का एक डिजिटल तरीका बताऊंगा, जिससे आप लोग घर बैठे अपने मनपसंद की Jobs खोज सकते हैं।
दोस्तों मुझे पता है कि आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे तो चलिए आपको बता देता हूं कि कैसे आप घर बैठे अपने लिए जॉब खोज सकते हैं। दोस्तों आज दुनिया डिजिटल हो गई है और Company के owner भी और इसीलिए अब वे Private Jobs की Vacancy किसी Newspaper में नहीं बल्कि Apps पर पोस्ट करते हैं।
अब आपको समझ आ रहा होगा कि कैसे जॉब खोजते हैं, इतना ही नहीं आज मै आपको उन सभी ऐप्स के बारे में भी बताऊंगा जिनसे आप अपनी Dream Job खोज सकते हैं। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसे Top 5 Job Apps के बारे में बताने वाला हूं।
Top 5 Best Apps to Find Your Dream Jobs
दोस्तों आप सभी को इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी ऐप देखने को मिलेंगी लेकिन उनमें से कुछ बेकार किस्म की होती हैं और आप में से बहुत से लोग नहीं समझ पाते हैं कि कौन सी ऐप डाउलोड करें। चलिए आज मैं आप सब को बता देता हूं उन Top 5 App के बारे में!
1.Indeed Job Search
दोस्तों यह एक पॉपुलर ऐप है जिससे आप अपने मनपसंद की जॉब घर बैठे खोज सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि यह India की No.1 Job Search ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप आसानी से अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए जॉब खोज सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आपको इंडिया की लगभग सभी प्राइवेट जॉब मिल जाएंगी।
इस ऐप में यदि आपको कोई जॉब पसंद आती है तो आप सीधा उनसे Contact करके उस जॉब के लिए तुरंत apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी Extra Fee भी नहीं Pay करना होगा। ऐप का Download लिंक नीचे दिया गया है।
2.LinkedIn – Jobs, Business News & Social Networking
दोस्तों यह भी 100% Trusted ऐप है और इस ऐप का भी इस्तेमाल करके आप अपने लिए जॉब खोज सकते हैं। साथ ही इस ऐप का यूजर इंटरफस इतना साधारण है कि कोई भी इस ऐप की सहायता से बड़ी आसानी से जॉब खोज सकता है।
लगभग जितनी भी Private Companies होती हैं वे इस ऐप पर भी अपनी जॉब पोस्ट करती हैं। यदि आपको कोई भी जॉब पसंद आती है तो आप सीधा उस Company के Owner से Contact करके उस जॉब को कर सकते हैं। यह ऐप Play Store, App Store और नीचे दिए गए लिंक से डानलोड किया जा सकता है।
3.Kormo Jobs by Google: Find Jobs & Grow your career
दोस्तों यह एक Latest Job Search App है और इसको हाल ही में Google के द्वारा लॉन्च किया गया है। Google का ऐप होने की वजह से यह ऐप Trusted ऐप की लिस्ट में आ जाता है। आप चाहें तो इस ऐप से भी अपने मनपसंद की जॉब खोज सकते हैं और अपना Future set कर सकते हैं।
दोस्तों मैं आपसे विशेष रूप से बोलना चाहता हूं कि इस ऐप पर जॉब खोजना बहुत आसान है और क्योंकि यह गूगल का ऐप है तो आप इस पर Fraud की गुंजाइश नहीं है। इस ऐप को आप Play Store और नीचे दिए गए लिंक से डाउलोड कर सकते हैं।
4.Naukari.com Job Search App
दोस्त एक समय था जब इस ऐप का बहुत नाम हुआ करता था और आज भी इस ऐप ने लाखों को जॉब दिलाया है। लेकिन बहुत सारी ऐप मार्केट में आ जाने से इस ऐप का नाम मानो लुप्त ही हो गया, लेकिन वो कहावत नहीं है कि “शेर चाहे कितना ही बूढ़ा हो जाए, शेर हमेशा शेर होता है!”
सभी ऐप की तरह ही यह ऐप भी काम करता है और इस ऐप का तो यूजर इंटरफेस बिल्कुल आसान है। इस ऐप को भी एक बार जरूर देखे, क्या पता कौन सी जॉब आपका इंतज़ार कर रही हो। ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है और आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से भी डाउलोड कर सकते हैं।
5.WorkIndia Job Search App
दोस्तों यह ऐप भी अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है और इस ऐप पर आपको और ऐप की अपेक्षा थोड़े कम जॉब देखने को मिलेगा। लेकिन यदि आप जॉब खोज रहे हैं तो इस ऐप को भी एक बार जरूर देख लें। क्या पता इस ऐप की कोई जॉब आपको पसंद आ जाए।
इस ऐप को डानलोड करने के लिए आप Play Store पर WorkIndia सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक से Direct download कर सकते हैं।
अन्तिम शब्द :-
दोस्तों मैंने आप सभी को Top 5 Best Apps to Find Your Drem Jobs के बारे मे बताया है। लेकिन दोस्तों ध्यान दें जॉब को अप्लाई करते समय एक बार जरूर चेक कर ले कि वह कहीं आपसे किसी भी प्रकार का Fee तो नहीं मांग रहा है।
क्योंकि कई बार ऐसे ऐप पर कुछ लोग Fraud करने की कोशिश करते हैं, तो इन बातों को खास ख्याल रखें। यदि आप भी घर बैठे जॉब खोज रहे हैं तो आप इन ऐप को एक बार जरुर देख लीजिए।