आज Internet के जमाने में और Internet के इस दौर में हर कोई व्यक्ति Online भुगतान अधिक करता है क्योंकि दोस्तों Online Payment करना बहुत ही सरल व आसान है और Online Payment करने से हम लोगों के समय का भी बचत होता है आप लोगों ने आज तक पैसों का इस्तेमाल Online Transaction के लिए किया ही होगा और आप लोग इस पैसों को चाहे तो अपने Bank से निकाल भी सकते हैं।
फिर इन पैसों को Offline Transaction के लिए भी Use कर सकते हैं लेकिन दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप लोगों को एक ऐसे Currency के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको आप लोग सिर्फ और सिर्फ Online Wallet के द्वारा ही Manage कर सकते हैं और उस Currency का नाम Bitcoin हैं।
दोस्तों आप लोगों ने Bitcoin का नाम तो सुना ही होगा यह एक प्रकार का Cryptocurrency है और Bitcoin के अलावा भी और कई सारे Cryptocurrencies है जिसका इस्तेमाल Online Transactions के लिए भी किया जाता है लेकिन दोस्तों Bitcoin इन सभी में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इसीलिए किस आर्टिकल में हम आप लोगों को विस्तार से यह बताने वाले हैं कि Bitcoin क्या है और Bitcoin कैसे काम करता है और Bitcoin कैसे कमाए जाते हैं आदि।
Bitcoin क्या है?
तो दोस्तों इस दुनिया के सभी देशों की एक Currency है जैसे कि भारत का Currency रुपया है, और America का Currency Dollar है और दोस्तों वैसे ही Bitcoin भी एक Currency है और दोस्तों अगर हम लोग बात करें रुपए की तो भौतिक रूप में आप लोग इसका उपयोग कर सकते है लेकिन दोस्तों आप लोग सिर्फ Digital रूप में ही Bitcoin का उपयोग कर सकते हो।
और Bitcoin की कीमत में दोस्तों हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है जैसे-जैसे इसकी Demand बढ़ती है दोस्तों वैसे वैसे ही इसकी कीमत में वृद्धि होती रहती है और जैसे ही Demand कम होता है वैसे ही इसके मूल्यों में गिरावट आ जाती है पर दोस्तों आप लोगों को बता दे कि Bitcoin एक ऐसी Cryptocurrency है जिसका सबसे ज्यादा Demand होता है।
Bitcoin का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
तो दोस्तों Bitcoin का इस्तेमाल आज के जमाने में Online Payment के लिए किया जाता है और कई सारे ऐसे Online Stores भी हैं जहां पर आप लोग Bitcoin से खरीदारी भी कर सकते हैं और दोस्तों Bitcoin एक User से दूसरे User को Network पर भी भेजा जाता है और दोस्तों इसीलिए अगर आप लोग अपने दोस्तों को Bitcoin भेजते हैं तो यह बिना किसी Third Party के आपके दोस्तों तक पहुंच जाता है
जैसे कि अगर हम लोग अपना पैसा आप के खाते में भेजना चाहते हैं तो दोस्त उसके लिए Bank आप के सभी Record Store कर सकते हैं क्योंकि यदि आप कोई भी लेन-देन करते हैं तो Bank को उस लेनदेन की सूचना दी जाती है लेकिन दोस्तों Bitcoin में ऐसा कुछ भी नहीं होता बिना किसी भी Bank की या फिर बिना किसी Admin की आप लोग अपना पैसा किसी के भी पास भेज सकते हैं।
Bitcoin का इतिहास क्या है?
दोस्तों Bitcoin की मुख्य Website Bitcoin.org है और दोस्तों इसका Domain 18 अगस्त 2008 को किया गया था और दोस्तों Bitcoin को 2009 में पेश किया गया था और उस समय ‘ सातोशी नाकामोतो ‘ नाम के एक व्यक्ति के द्वारा एक श्वेत पत्र भी प्रकाशित किया गया था।
और Bitcoin का जन्म सिर्फ इसलिए हुआ था, ताकि कोई भी प्राधिकारी व्यवस्थापक या कोई व्यक्ति इन Currency को नियंत्रित ना कर सके और दोस्तों लेनदेन में भी कोई समस्या ना हो आप लोग इस White Paper को Google में Bitcoin White Paper डालके Search कर सकते है और खुद भी देख सकते हैं।
Bitcoin कैसे काम करता है?
तो यह जानना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है की अगर कोई Industry या फिर कोई व्यक्ति से नियंत्रित नहीं करता है तो ये Bitcoin फिर भी कैसे काम करता है तो दोस्तों जिस तरह से आप लोग कुछ भी खरीदने के लिए Money या Dollar जैसी Currency का इस्तेमाल करते हैं और उस के माध्यम से आप लोग अपनी मनचाही चीज खरीद सकते हैं तो दोस्तों ठीक उसी प्रकार से आप लोग कोई भी सामान Bitcoin से भी खरीद सकते हैं।
यदि आपके मित्रों को तत्काल Money की आवश्यकता होती है तो आप लोग उससे Wallet में Bitcoin भी भेज सकते हैं और दोस्तों Bitcoin का लेनदेन एक Wallet या एक Software या फिर Application के माध्यम से ये किया जाता है, जिससे आप लोग Bitcoin का लेन देन करने के लिए अपने Computer या Mobail Phone पर Install कर सकते हैं।
Bitcoin की कीमत?
अगर दोस्तों आप लोगों के पास Bitcoin है तो आप लोग उसे रुपए में भी बदल सकते हैं। 14 नवंबर 2021 में Bitcoin की कीमत 42 लाख है अगर आप लोग Google पर “1 Bitcoin to INR” डालकर Tipe करेंगे तो आप लोगों को Bitcoin की सही कीमत दिखाई देगी। तो दोस्तों आइए अब जानते हैं कि Bitcoin का लेनदेन किया कैसे जाता है।
जब भी आप लोग अपना पैसा किसी दूसरे के खाते में भेजते हैं तो वो Bank के माध्यम से ही जाता है और आप लोग उस पैसे को सिर्फ Bank में जमा करते हैं और Bank ही आप लोगों के पैसे को Manage करके उस व्यक्ति के खाते में जमा करता है।
Bitcoin की कीमत कैसे बढ़ती है और कैसे गिरती है ?
वैसे तो आप सब लोग जानते हैं कि किसी भी वस्तु की कीमत उसकी Demand और पूरी तरह से उसके Supply (आपूर्ति) पर निर्भर होती हैं और इस Time पर PUBG की मांग अधिक है और अगर उसकी आपूर्ति कम है तो उस PUBG की कीमत भी बढ़ सकती है।
और इसी वजह से Market में Bitcoin की Demand जितनी अधिक होगी और लेन-देन भी जितना अधिक होगा Bitcoin की कीमत भी उतनी ही अधिक बढ़ती रहेगी और इस Bitcoin में बहुत बड़ी Companies को दिलचस्पी है और इस वजह से लोगों में इसको लेकर एक उत्साह बन गई है और इसी वजह से लोग Bitcoin को खरीदना शुरू कर देते हैं और इसकी Demand बढ़ जाती है और Demand बढ़ने के बाद कीमत भी कम हो जाती है।
क्या Bitcoin में Investment करना चाहिए?
अगर दोस्तों आप लोग किसी भी चीज में Invest करना चाहते हैं तो उसमें रिस्क तो बहुत ज्यादा होता ही है और Bitcoin किसी के बस में नहीं होता है तो इसीलिए आप लोगों को बहुत सोच समझकर ही इसमें Invest करना चाहिए।
अगर आप लोग Share Market में Invest करना चाहते हैं तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप लोगों काफी Research करते हैं तो ठीक इसी तरह आप लोगों को Bitcoin में भी Invest करने से पहले काफी जांच कर लेनी चाहिए।
दोस्तों अगर आप लोग एक छात्र हैं और आप लोगों को तेजी से पैसा कमाना है तो दोस्तों आप लोगों को बता दें कि यह Bitcoin फिर आपके लिए नहीं है क्योंकि अगर आप लोगों को अभी पैसा कमाना है तो उसके लिए आप लोगों को नए कौशल सीखने होंगे और अपना ज्ञान और भी बढ़ाना होगा और फिर जाकर आप लोग पैसा कमा सकते हैं।
बिना किसी जानकारी के आप लोगों को ऐसी जोखिम बहुत भारी पड़ सकता है क्योंकि इसमें आप लोगों को काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है, तो इसीलिए बिना जानकारी के ये रिस्क ना उठाएं।
Bitcoin कैसे कमाए?
तो दोस्तों आप लोगों को बता दे कि Bitcoin कमाने के 3 सबसे बेहतरीन तरीके हैं।
- दोस्तों आप लोग Bitcoin में Invest कर सकते हैं और इसे खरीद भी सकते हैं।
- आप लोग कुछ भेज भी सकते हैं और इसके अलावा Bitcoin को Currency के रूप में लेकर रख भी सकते हैं।
- दोस्तों आप लोग Bitcoin Mining कर सकते हैं जिसके लिए बहुत सारी Processor और Computer System की आवश्यकता भी होती है और इतनी भारी System को चलाने के लिए भी बहुत अधिक बिजली की आवश्यकता भी पड़ती है जिसको 24 hours चलाना पड़ता है।
तो दोस्तों Bitcoin में भी एक Unit होती है जिसको Satoshi कहते हैं जैसे कि 1 रुपए में 100 पैसा होता है तो बिल्कुल वैसे ही 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होता है।
Disclaimer (चेतावनी)
दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को जो भी जानकारी दी है वह सिर्फ जानने के लिए है और दोस्तों मेरा लक्ष्य आप सभी लोगों को Technology के बारे में आसान शब्दों में समझाना था। जब आप लोग Bitcoin की कीमत को बढ़ते हुए देखें तो कभी भी Greed (लालच) और Temptation (प्रलोभन ) ना दिखाएं क्योंकि ये Bitcoin के बारे में सिर्फ जानने के लिए था। दोस्तों जब भी हम लोग ज्ञान के बिना कुछ भी करते हैं तो केवल अंधेरा ही दिखाई देता है।
क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम लोगों ने सीखा कि Bitcoin क्या है? दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोगों ने Bitcoin के बारे में कुछ जाना जैसे कि Bitcoin कैसे काम करता है और Bitcoin में Invest करना चाहिए या नहीं।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Bitcoin के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और यदि दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई राय या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।