दोस्तो इन दिनों सोशल मीडिया पर टाइट ड्रेस में Nikki Tamboli की अदाओं का कहर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।निक्की तम्बोली बिग बॉस में से निकलने के बाद, ये घर का ही एक नाम बन गई है।
हालांकि निक्की तम्बोली ने बिग बॉस का खिताब तो नहीं जीता था, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। निक्की तम्बोली खतरों के खिलाड़ी 11वे सीजन में शामिल होने के लिए। ये अन्य बहुत सारी हस्तियों के साथ केपटाउन थी।
निक्की तम्बोली ने अपने इंस्टाग्राम पर, समुद्र के तट पर मजे करते हुए वो अपने एक सुंदर वीडियो को भी शेयर किया।
एक्ट्रेस ने वीडियो में लिखा कि, “तुम्हारे पास मेरा दिल है।” दोस्तो हम लोग उसे बकाइन स्ट्रैपलेस गाउन पहने हुए देख सकते हैं।
लेकिन निक्की के स्ट्रैपी हील्स और डायमंड नेकलेस से उनके लुक को अच्छे से कम्पलीट किया गया है और उनके बाल को भी वेवी पोनीटेल और मिड-पार्टिंग के द्वारा उसे स्टाइल भी किया गया है।
दोस्तो निक्की तम्बोली का मेकअप भी बहुत ही कुल किया गया है। इसके अलावा मस्कारा, ग्लॉसी लिप्स, हाइलाइटेड चीकबोन्स और शिमरी आई शैडो से उनके लुक को बेहद खूबसूरत और कम्पलीट किया गया है।