Pinterest कहां का ऐप है और इसका मालिक कौन है?

नमस्कार मित्रों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए ये बताएंगे कि Pinterest का मालिक कौन है और Pinterest कहां की कंपनी है तो दोस्तों आपको बता दें कि Pinterest भी एक social media platform हैं जैसे कि Instagram, Facebook, Twitter, Google Plus And Other Social Media होते है।

आपको बता दें कि China के अलावा दुनियां के और भी बहुत सारे ऐसे देश है जिनमे Pinterest का Use किया जाता है, जिससे आप Content, Photo, Video And Visually भी share कर सकते हो आपको बता दें कि Pinterest का नाम Pin+Interest से मिलकर बना हुआ है, आप लोग इस platform पर भी Instagram and Facebook के जैसे ही अपने विचार,Idea And Content Share कर सकते हो।

तो दोस्तों आपको बता दें कि ये भी एक तरीके का Bookmark है, अगर आप लोग को जिस भी चीज में Interest होगा तो उसी की जानकारी आप लोग को इसी ही जगह पर मिल जाएगा। तो अगर दोस्तों आप लोग भी जानना चाहते हो कि Pinterest क्या है और Pinterest कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों जिस तरह से Google के बिना Internet के बारे में नहीं सोच सकते ठीक उसी प्रकार आज के इस समय में Pinterest के बिना Social Media के भी बारे में नहीं सोच सकते, ये दोनों ही अपने अपने क्षेत्रों में सबसे अच्छा है। तो दोस्तों हम लोग आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Pinterest क्या है और आप नहीं जानते कि Pinterest क्या है और इसका Owner कौन है तो दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Pinterest क्या है?

Pinterest एक Social Media Platform है और ये एक Web और Mobile Application Company है और पुरे World में मुख्य रूप से Image,Videos,And GIF पे जानकारी प्राप्त करने के लिए Design किया गया है और एक Software है ये की यह Platform आपको सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही नही बल्कि Business Promotion में भी आपका Help करता है और दोस्तों आप इसका Use अपने Business को भी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं ।

आप Pinterest के जरिए और किसी दूसरे Pinterest Userके साथ ही Private Messaging भी कर सकते हो और ये एक बहुत बड़ा Pirtual Pinboard है जो कि आप लोगों को अपनी पसंदीदा चीजें दिखाता है और Pinterest पे आप अपने मनपसंद Content को Pin भी कर सकते हैं।

और दोस्तों अगर आप Blogger हैं तो आप अपने Pinterest पर Account भी बना सकते हैं और अपना Content, Photo,Video,भी Promote कर सकते हैं और इसमें भी Facebook Instagram के जैसे ही किसी भी Photos को Videos को Content पर Like Comment और Share भी किया जाता है और इसमें आप फोटो को भी पिन कर सकते हो।

यहां तक की आप लोग अपने Website And Blog पर Individual Pin Embeding भी कर सकते है.
और दोस्तों इस प्रकार Pinterest आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा साबित भी हो सकता हैं।चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि Pinterest का Malik कौन है और Pinterest किस देश की company हैं।

Pinterest का Malik कौन हैं?

तो दोस्तों आप लोगो के जानकारी के लिए बता दे कि Pinterest को तीन लोगों ने मिलकर एक साथ बनाए है और Pinterest के Malik है “Ben Silbermann, Evan Sharp, और Paul Sciarra है. इन तीन लोगों ने साथ मिलकर Pinterest को बनाया है और दोस्तों आप को बता दें Pinterest की रचना December 2009 में हुई थी।.

दोस्तों 2009 से लेकर आज तक लाखों लोगों को Styling Information, Business, Paranting और अनेक Ideas प्रदान करता है और दोस्तों वर्तमान समय में भी ये तीनों लोग साथ मिलकर ही Pinterest को भी चला रहे हैं और Co-Founder के रूप में भी काम कर रहे हैं। यदि देखा जाए तो दोस्तों आज के समय में Pinterest One Of The Safest Social Media Site हो गया है यानी कि काफी Safe है .Ben Silbermann, Evan Sharp और Paul Sciarra ने लोगों को भी काफी Ideas And Inspiration देने के लिए “Visual Discovery Tool” Pinterest की रचना की थी।.

और दोस्तों इसी तरह Pinterest को सफल बनाने में Ben Silbermann, Evan, Sharp और Paul Sciarra का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है .और इन लोगों ने काफी मेहनत से Pinterest को बनाया है और संभाला भी है। दोस्तों अभी तक तो समझ में आ ही गया होगा की Pinterest का मालिक कौन है तो चलिए अब जानते हैं कि Pinterest किस देश की कंपनी है।.

Pinterest कहां का ऐप है? (Pinterest kis Desh ka App hai)

Ben Silbermann का जन्म 14 July,1982 को हुआ था. और इनका शुरुआत से ही Technology में बहुत ज्यादा मन लगता था और दिसंबर 2009 से इन्होंने Pinterest नाम की एक Website And Application बनाया था जो कि आज के समय में बहुत ही famous हो चुका है Ben Silbermann, Evan Sharp और Paul Sciarra अमेरिका के नागरिक होने के साथ साथ “Pinterest का भी आविष्कार US यानी कि America में हुआ था”।

और दोस्तों Pinterest में Ben Silbermann CEO और Evan Sharp Product Officer रूप में काम कर रहे हैं और दोस्तों.”Pinterest America देश की कंपनी है”और जो कि आज के समय में Multinational Company बन गई है।

क्या जाना (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यह जाना कि Pinterest कहां का ऐप है और इसका मालिक कौन है? दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला होगा। यदि इस आर्टिकल से कुछ सीखा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दो जिससे उनको भी Pinterest के बारे में जानने को मिले, धन्यवाद!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Web Series की दुनिया में सपना भाभी हैं सबसे गंदी अभिनेत्री! Disha Patani पर फिर चढ़ा Boldeness का खुमार, दिया जबरदस्त Bold Pose