WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजें?

क्या आपको पता है कि WhatsApp पर location send कैसे भेजें अगर आपको नहीं पता है तो आज हम इस post के जरिए बताएंगे कि अपना Live Location किसी को भी कैसे send करें वैसे तो mobile अधिकतर सभी के पास होगा और व्हाट्सएप भी बहुत सारे लोग यूज करते हैं क्या आप सभी को पता है WhatsApp पर अपनी chatting, videos, images के साथ ही जरूरत पड़ने पर अपना live location भी send कर सकते हैं।

जैसे कि कोइ Relative आपसे मिलने आ रहा है और उसे आपका घर नहीं पता है तो आप उसे अपना Live location send करेंगे तो वो अपके घर तक आसानी से आ सकता है। जो location हम किसी को WhatsApp पर send करते हैं वह location Google map पर भी कार्य करता है इसलिए दोस्तों आपको यह बता दें की Google map का होना बहुत जरूरी आप अपने दोस्तों को WhatsApp पर location personal या group में भी send कर सकते हैं।

WhatsApp पर Location कैसे भेजें ?

चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि WhatsApp पर Location कैसे भेजा जाता है और कैसे आप अपने WhatsApp से अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को अपना Location दे सकते हैं। आपको बताना चाहूंगा कि इसमें Location 2 Type से भेजे जाते हैं

  1. Live Location
  2. Current Location

WhatsApp पर अपना Live Location कैसे भेजें?

दोस्तों Live Location Send करने के लिए हमें सबसे पहले Time Select करना होता है जिसके 3 भाग हैं, 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटा का होता है जो भी Time हम लोग Set करेंगे तो हमारा Location उतने ही Time के लिए Share रहता है फ़िर Location काम करना खुद ही बन्द कर देता है।

ये भी बता दे कि Live Location हर Second में अपने आप ही update होता रहता है। जब जब आपका Location बदलेगा तब तब WhatsApp पर भेजा हुआ Live Location भी Update होता रहेगा तो चलिए अब सीखते है की WhatsApp पर अपना Live Location कैसे भेजें तो मैं अब आपको कुछ ऐसे Step बताऊंगा सारे Step को ध्यान से देखें और फॉलो करें।

  • Live Location Send करने से पहले आप सभी को अपने फोन कि setting में जाकर अपने Location को On कर लेना हैं।
  • फिर उसके बाद आप सभी को WhatsApp App को Open कर लेना हैं।
  • उसके बाद जिस भी Number पर आपको अपना Live Location Send करना है उसकी Chatting को Open कर लेना हैं।
  • फिर उसके बाद जहां पर Message Typing करते हैं उसके Side में आपको Attachement का Option मिलेगा उस पर Click करना है फिर उसके बाद आपको उसमे Location देखने को मिलेगा तब आपको Location पर Click कर लेना हैं।
  • फिर उसके बाद आप लोगों के सामने दो Option आ जायेगा फिर उसमे से आप लोग को Share Live Location पर Click कर लेना हैं।
  • उसके बाद आप लोगों के सामने Time Select करने का Option मिलेगा जिसमें से आपको Choose करना होगा 15 मिनट या 1 घंटा या 8 घंटा इसमें से जो भी आप चाहे समय आप Select कर सकते हैं।
  • फिर उसके बाद हम Send वाले Button पर Click कर देंगे, अब आपकी Live Location बहुत ही आसानी से Send हो गया है।

WhatsApp पर अपना Current Location कैसे भेजे?

दोस्तों जब भी आप किसी को भी अपना Current Location भेजते हैं तो जहां आप है सिर्फ उसी जगह का Location ही जाएगा जब भी आप किसी दूसरे जगह पर जाएंगे तो वो Location Change नहीं होता है और अब सीखते हैं की Current Location कैसे Send करें।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में WhatsApp को Open कर ले फिर उसके बाद उस व्यक्ति के चैट को Open कर ले जिसको Location Send करना है।
  • चैट Open करने के बाद Attachment Button पर Click कर ले, फिर उसके बाद आपको Location पर Click कर लेना है।
  • फिर उसके बाद आप सभी को दो Option देखने को मिलेगा, उसमे से Send Your Current Location पर Click कर लेना हैं।
  • Send Your Current Location पर Click करते ही आपका Location Send हो जाएगा।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना Current Location किसी को भी भेज सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी किसी भी Friend से या Relative से भी उनका Location मांग सकते हैं।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि WhatsApp पर अपना Location कैसे भेजें और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Web Series की दुनिया में सपना भाभी हैं सबसे गंदी अभिनेत्री! Disha Patani पर फिर चढ़ा Boldeness का खुमार, दिया जबरदस्त Bold Pose